Maharana Pratap Jayanti quotes
Maharana Pratap Jayanti quotes – हर साल ज्येष्ठ के महीने के दौरान, महाराणा प्रताप सिंह – मेवाड़ के राजपूत राजा – को उनकी बहादुरी और ताकत के लिए देश भर में मनाया जाता है। वह मुगलों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है, जो अभी भी उदयपुर में अपने स्मारक में गूँजती है। देश भर में लोग उनकी वीरता और शक्तिशाली भावना के लिए उनकी पूजा करते हैं। महाराणा प्रताप ने अपना पूरा जीवन मुगलों से चित्तौड़ को पुनः प्राप्त करने के लिए समर्पित कर दिया।
आमतौर पर महाराणा प्रताप जयंती हर साल 9 मई को मनाई जाती है, लेकिन इस साल यह 25 मई को हिंदू कैलेंडर के अनुसार भी मनाया जाता है। इस दिन हवन पूजा के साथ एक विशेष जुलूस निकाला जाता है, लेकिन कोरोनोवायरस-प्रेरित लॉकडाउन के कारण, लोग घर पर त्योहार मनाएंगे। लेकिन, यह उन्हें अपनी लड़ाई, बहादुरी और किंवदंतियों को याद करने से नहीं रोक सकता है।
1.हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा।
मैं हूं तेरा एक अनुयायी, दुश्मन को मार भगाऊंगा॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
2.जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तूने हुंकार भरी॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
3.करता हूं नमन मैं प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है।
तू लोह-पुरुष तू मातॄ-भक्त, तू अखण्डता का प्रतीक है॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
4.धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
5.चेतक पर चढ़ जिसने , भाला से दुश्मन संघारे थे…
मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे…
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
6.भारत मां का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हे…
कुंवर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे…
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
7.है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,कि तेरे जैसा बनने का।
चलना है अब तो उसी मार्ग,जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
8.हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
9.इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया
10.हे राणा थारी हुंकार सू
अकबर कांपो जाय
अंबरा में जयां बिजली चमके
ऐठे थारी तलवार चमकी जाए।
11.बलिदान पर राणा के, भारत मां ने, लाल देश का खोया था,
वीर पुरुष के देहावसान पर, अकबर भी फफक कर रोया था।
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।
12.भारत माँ का वीर सपूत
हर हिन्दुस्तानी को प्यारा है,
महाराणा प्रताप के चरणों में
शत-शत नमन हमारा है.
13.जिसकी तलवार की छलक से
अकबर का दिल घबराता था,
वो अजर-अम्र वो शूरवीर तो
महाराणा प्रताप कहलाता था.
14.राजपूत रण में रहते है,
कायर चरण में रहते हैं.
15.जब महाराणा प्रताप की सवारी निकलती थी,
तो दुश्मनों की साँसें रूक-रूक कर चलती थी.
16.आओ मिलकर महाराणा प्रताप की जयंती को मनाएं,
प्रेरणा ले और उनके महान कार्यों को अपने दिलों में बसायें.
17.जब महाराणा प्रताप अपनी तलवार उठाते थे,
तब अकबर और उसकी सेना देख उन्हें घबराते थे.
18.जो महाराणा प्रताप की वीरता को जान जाते थे,
वो युद्ध में इनके सामने जाने से डरते थे.
19.इधर न गंगा सागर, इधर न रामेश्वर काशी
किधर है तीर्थ तुम्हारा कहाँ चले तुम सन्यासी
मुझे न जाना गंगा सागर मुझे न जाना रामेश्वर काशी
तीर्थ राज चितौड़ देखने को मेरी आँखें है प्यासी.
20.दुश्मन की टोली में घुसकर कोहराम मचाया था,
राणा प्रताप की वीरता देखकर दुश्मन भी थर्राया था.
READ ALSO –
Parshuram Jayanti Quotes in Hindi , 15 + Happy Parshuram Jayanti 2021 ideas