basant panchami quotes: वसंत पंचमी का त्योहार वसंत ऋतु के आगमन पर पूरे देश में मनाया जाता है। इस वर्ष 2022 में बसंत पंचमी का पर्व पूरे भारत में 16 फरवरी को मनाया जाएगा। बसंत ऋतु के आगमन पर पूरे भारत में लोग इस त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं। इस दिन घर, स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों में पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
इस दिन लोग ज्ञान, संगीत और कला की देवी सरस्वती की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं। जी दरअसल बसंत पंचमी का पर्व इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था. पूरे भारत में लोग इस दिन सरस्वती वंदना के साथ, हर्षोल्लास के साथ देवी सरस्वती की पूजा करते हैं।
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के.
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
basant panchami quotes
तू स्वर की दाता हैं,
तू ही वर्णों की ज्ञाता.
तुझमे ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष..
बहारों में बहार बसंत मीठा मौसम
मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का
और ही रंग हैप्पी बसंत पंचमी
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
basant panchami quotes in hindi
बसंत के आगमन से सराबोर मन करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
हैप्पी बसंत पंचमी
बलबुद्धि विद्या देहु मोहि! सुनहु सरस्वती मातु! राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु! आप सब को बसंत पंचमी की बधाई!