Holi Quotes in Hindi
होली खुशियों के साथ साथ रंगों का त्यौहार भी हैं, यह ऐसा त्यौहार है जो देश के हर हिस्से में मनाया जाता हैं. और इसका उत्साह देखने से ही बनता हैं. देश में मथुरा वृन्दावन बालाजी, मेहंदीपुर ऐसी कुछ जगह हैं जहाँ पर इसका उत्साह चरम पर देखा जाता हैं. आज हम आपके लिए अपनी ही भाषा में कुछ मेसेज लेकर आये है जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं.
इसबार होली 28 मार्च को है । हमें पता है कि सभी इस मस्ती भरे त्योंहार की राह देख रहे है । यहा हमने आपके लिये अपने प्रियजनों, मित्रों, सगेसंबंधीयों एवं प्रेमी-प्रेमीकाओं को होली की बधाई देने, Happy Holi कहने के लिये Best Happy Holi Wishes in Hindi यहाँ प्रस्तुत किये है । होली के दिन अपने WhatsApp, Facebook का Status update करके आप अपने मनकी बात लोगों से शेयर कर सकते है । होली के दिन के लिये Holi Status in Hindi, Holi Status Images भी यहाँ मौजूद है ।
पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!
रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार|
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो ये होली का त्यौहार…
फूलो ने खिलना छोड़ दिया
तारो ने चमकना छोड़ दिया
होली मे बाकी है अभी दिन. . . .
. . .फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया?
Holi wishes in hindi font
अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना । ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब…
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा ।
हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको सब इतना,
की आप रंग छुड़ाने को तरसे
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली!
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
ऐ भगवान ! 🙏आज तो रहम कर दे…
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की 💁♀️ के हाथों इन्हे रंग,
कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… 😂😜😝
Happy Holi🙏
अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…😀😄🙏
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा…☺️
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा… 😆😁
Happy Holi